OMICRON: नया वैरिएंट युवाओं के लिए खतरनाक, द. अफ्रीका के वैज्ञानिकों का खुलासा

By: Dec 2nd, 2021 12:09 pm

नई दिल्ली। दुनिया भर की चूल्हें हिला देने वाले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पर नित नए खुलासे हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने कहा है कि ओम्रिकॉन वैरिएंट युवाओं के लिए ज्यादा घातक हो सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों का दावा है कि नया वैरिएंट किस हद तक घातक सिद्ध हो सकता है, अभी यह कहा नहीं जा सकता।

आने वाले 20 से 25 दिनों में ही इस पर ज्यादा कुछ कह पाएंगे। उधर, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से करीब 500 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 469724 हो गया और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9765 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 06 हजार 541 हो गई है। देश में बुधवार देर रात तक 8548 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 37 हजार 054 हो गई है।

इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 740 बढऩे से इनकी कुल संख्या बढ़कर 99763 रह गई है। इसी अवधि में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 477 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 69 हजार 724 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App