पंचकूला में साइकलोथॉन आज, विस अध्यक्ष ज्ञानचंद बोले, ‘पैडल टूगैदर फॉर बैटर एंड क्लीन होगी थीम

By: Dec 12th, 2021 12:01 am

पंचकूला, 7 दिसंबर (मैनपाल)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्पोट्र्स प्रोमोशन सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 12 दिसंबर को ‘पैडल टूगैदर फॉर बैटर एंड क्लीन पंचकूला थीम पर आधारित साईकलोथॉन का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह प्रात: 8 बजे साईकलोथॉन को झंरी दिखा कर रवाना करेंगे। श्रीगुप्ता ने यह जानकारी सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित पत्रकारा वार्ता को संबोधित करते हुए दी।

जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सात चीजों से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है, जिसमें अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने बताया कि इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जन भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए लागों में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है और इसीलिए साईकलोथॉन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के लगभग 500 लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह साईकलोथॉन पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शॉलीमार के पीछे के मैदान से शुरू होकर विभिन्न चौक चैराहों से होते हुए 10 किलोमीटर का सफर तय करेगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App