परागपुर के राघव ने ग्रेपलिंग में जीता गोल्ड

By: Dec 28th, 2021 12:04 am

रक्षपाल शर्मा — गरली
ब्लॉक खंड परागपुर के अंतर्गत गांव बाड़ी घमरूर के 27 वर्षीय युवा राघव जम्वाल ग्रेपलिंग की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। गुरविंदर जम्वाल के घर जन्में राघव को यह कामयाबी महाराष्ट्र के शिरडी में मिली। यह प्रतियोगिता ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी। बता दें राघव जम्वाल की बचपन से ही इस खेल की ओर रुचि थी।

इस प्रतियोगिता से पहले भी राघव जम्वाल फेसिंग में भारत का बैंकॉक में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राघव के पिता गुरविंदर जम्वाल सरकारी ठेकेदार हैं, वहीं माता पदमा जम्वाल घर का कामकाज संभालती है। राघव के पिता ने बताया कि उनके बड़े भाई अनित जम्वाल ही उनके पुत्र के मुख्यमार्गदर्शक हैं वह राघव का पूर्णत: समर्थन भी करते हैं। राघव की माता का कहना है कि वह बहुत खुश नसीब है वही गौरवपूर्ण महसूस कर ही है उनके बेटे ने पूरे हिमाचल नाम रोशन किया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App