बेहतरीन कार्यों के लिए रेखा कुमारी को दिया सम्मान

By: Dec 6th, 2021 12:20 am

बिलासपुर के कोठीपुरा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया सम्मानित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
बिलासपुर के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संंस्थान की ओपीडी के शुभारंभ और हिमाचल प्रदेश के कोराना टीकाकरण को लेकर पूर्ण वैक्सीनेट राज्य घोषित होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला चंबा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेखा कुमारी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष तौर से मौजूद रहे। इसके साथ कोठीपुरा में आयोजित कार्यक्रम की लाइव कवरेज को एलईडी वाल के माध्यम से जिला के तीन स्थानों बचत भवन चंबा, पंचायत समिति सम्मेलन कक्ष भंजराडू और सामुदायिक भवन बनीखेत में प्रसारित भी किया गया। पंचायत समिति सम्मेलन कक्ष भंजराडू में विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज मौजूद रहे।

चंबा में विधायक जियालाल कपूर, पवन नैयर, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह, उपायुक्त डीसी राणा, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष सीमा कश्यप व एसडीम नवीन तंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, आशा वर्कर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बचत भवन चंबा में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इसी तरह सामुदायिक भवन बनीखेत में जिला कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष डीएस ठाकुर सहित इलाके के गणमान्य लोगों सहित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इसके अलावा जिला के विभिन्न अधिकारियों ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कांन्फ्रेस कक्ष में कार्यक्रम को देखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App