परिवार की चौथी पीढ़ी के सिद्धार्थ भारद्वाज भी सेना में

By: Dec 15th, 2021 12:03 am

परदादा, दादा, पिता के बाद पड़पोता देश सेवा में

कार्यालय संवाददाता — बंगाणा
उपमंडल बंगाणा के सिद्धार्थ शर्मा भी ओटीए गया से पासआउट होकर सेना में शामिल हो गए हैं। सिद्धार्थ शर्मा ने अपने पिता के बाद चौथी पीढ़ी की सैनिक परंपरा को आगे बढ़ाने वाले होनहार ऑफिसर हैं। सिद्धार्थ के परदादा, दादा और पिता तीनों ने ही भारतीय सेना की सेवा को चुना। परिवार को उम्मीद है कि सिद्धार्थ चौथी पीढ़ी के साथ अपनी पांचवीं पीढ़ी को भी राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित करते हुए आगे बढ़ाएंगे। ओटीए गया से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने सिद्धार्थ शर्मा के परदादा स्वर्गीय पंडित लछमण दास स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं, दादा सत्तपाल शर्मा भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं। वहीं, पिता संजय शर्मा अप्रूवड ब्रिगेडियर हैं, जो वर्तमान में कर्नल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, सिद्धार्थ की बहन साक्षी शर्मा का कहना है कि भाई का एक सपना था कि वह ओटीए गया से पासआउट होकर आर्मी में ऑफिसर बने।

वह दिन आ चुका है। आज मेरा भाई सभी परेशानियों और कठिनाइयों को पार करते हुए सेना में अधिकारी बन चुका है। वहीं, दादी कृष्णा शर्मा और माता कुसुम भी सिद्धार्थ की इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रही हैं। दादी कृष्णा शर्मा का कहना है कि मेरा पोता सिद्धार्थ शुरू से ही अपने लक्ष्य के प्रति संजीदा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ के अध्यक्ष विवेक शर्मा, जो कि सिद्धार्थ शर्मा के मामा है, उन्होंने कहा कि हमारे भांजे ने जो आज मुकाम हासिल किया है उससे उसने समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। सिद्धार्थ हमेशा ही अपने पिता दादा को अपना रोल मॉडल मानकर सेना में जाने का जो सपना संजोया था, जिसे आज उसने अपनी मेहनत और लग्न से पूरा किआ है और हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल चंडीमंदिर से सिद्धार्थ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके उपरांत इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज इस मुकाम को पाकर वह और हम सभी बेहद खुश हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App