सिल्क की साडिय़ों ने लूटा दिल, चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में नेशनल सिल्क एक्सपो का शुभारंभ

By: Dec 11th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (ब्यूरो)
सर्दियों व शादी के सीजन के लिए खास सिल्क साडिय़ों की लेटेस्ट वैरायटी व नए डिजाइन उपलब्ध करवाने के लिए चंडीगढ के सेक्टर 28 बी स्थित हिमाचल भवन में शुक्रवार को नेशनल सिल्क एक्सपो का आगाज हुआ, जो कि खरीददारी का एक शानदार अवसर है। 10 से 15 दिसंबर तक प्रतिदिन आयोजित की जा रही इस सेल में देशभर के कोन-कोने से विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की साडिय़ां एवं ड्रेस मैटीरियल उपलब्ध हंै, जो मन को लुभाने वाले हैं। देशभर के लगभग 100 से अधिक श्रेष्ठ बुनकर नेशनल सिल्क एक्सपो में तरह-तरह के डिजाइंस, पैटन्र्स, कलर कॉम्बिनेशन की साडिय़ों का व्यापक खजाना लेकर यहां पहुंचे हंै।

साथ ही फैशन ज्वेलरी का भी लुभावना कलेक्शन यहां पेश किया गया है। ग्रामीण हस्तकला विकास समिति की ओर से आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी व सेल में देश के विविध प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा संग्रह प्रदर्शित किया गया है। यहां 15 हजार से लेकर 2 लाख तक की गुजरात की डबल इक्कत हैंडमेड पटोला साड़ी भी उपलब्ध है, जो आठ महीने में तैयार होती है और इसे दो बार बुना जाता है। हर धागे को अलग से कलर किया जाता हैख् प्योर सिल्क की होने की वजह से यह इतनी महंगी होती है। 5 हजार से लेकर 20 हजार की महाराष्ट्र की पैठणी साडिय़ां जो गांव का परिवेश है, राजा-महाराजाओं के राजसी अंदाज की मुगल काल की कला वाली साडिय़ां यहां उपलब्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App