चंबा सरकार ने खिलाफ नारे

By: Dec 6th, 2021 12:17 am

चंबा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांगों को लकर किया धरना-पदर्शन, जल्द मांगा समाधान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंबा जिला इकाई ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर छात्र हित की जिला स्तरीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। परिषद ने सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेताया है कि अगर जल्द मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई अमल में न लाई गई तो छात्र हित में उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

पूर्व उपाध्यक्ष लक्की वशिष्ठ ने कहा कि संगठन की मुख्य मांगों में जिला के एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय का सरकारीकरण और जिला के विभिन्न कालेजों में रिक्त प्राध्यापकों के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरना है। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों के पद रिक्त होने से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। परिषद की चंबा इकाई के अध्यक्ष अरुण ने कहा कि डिग्री कालेज तेलका व भलेई के भवनों का निर्माण सरकार जल्द आरंभ करवाए। उन्होंने कहा कि भलेई में भवन होने से छात्रों को बाहर पेड़ के नीचे अपनी कक्षाएं लगानी पड़ रही हैं। उन्होंने साथ ही छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव की जल्द बहाली भी मांगी है। उन्होंने कहा कि चंबा कालेज में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और एमकॉम व एमएससी की कक्षाएं भी जल्द से जल्द शुरू की जाए। इकाई अध्यक्ष अरुण ने कहा कि परिषद पिछले कई दिनों विभिन्न माध्यमों के जरिए छात्र हित की मांगों को उठा रही है। शनिवार को विरोध प्रदर्शन भी इसी कड़ी का हिस्सा था। इस धरना-प्रदर्शन में परिषद के पदाधिकारियों के अलावा काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App