जीडीपी के मजबूत आंकड़ों से सेंसेक्स-निफ्टी को पंख

By: Dec 2nd, 2021 12:05 am

मुंबई। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के उम्मीद से बेहतर आंकड़े से निवेशकों को बल मिला और उनकी चौतरफा लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दिवस की गिरावट से उबरते हुए एक प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहे।

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट आई है, क्योंकि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी 8.4 प्रतिशत की गति से बढ़ी है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 7.4 प्रतिशत का संकुचन आया था।

साथ ही अक्तूबर में बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर भी मजबूत 7.5 प्रतिशत रहने से उत्साहित निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर लिवाली की। इससे बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 619.92 अंक की छलांग लगाकर 57,684.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 183.70 अंक उछलकर 17,166.90 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझौली कंपनियों में लिवाली हुई। मिडकैप 247.08 अंक चढ़कर 24,934.68 अंक और स्मॉलकैप 76.46 अंक बढ़कर 28,013.77 अंक पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App