छठे वेतन आयोग को धरना जारी, दूसरे दिन भी डटे रहे एडेड स्कूल के कर्मचारी-पेंशनर

By: Dec 12th, 2021 12:08 am

मोहाली, खरड़, 11 दिसंबर (टीम)
पंजाब राज्य सरकार सहायता प्राप्त शिक्षक और अन्य कर्मचारी संघ और एडेड स्कूल पेंशनर्स एसोसिएशन का छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए मोरिंडा में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस बात की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मोहाली शरणजीत सिंह, पेंशनर्स एसोसिएशन के प्राचार्य अवतार सिंह गिल खरड़ और दलजीत सिंह मोहाली ने संयुक्त रूप से बताया कि धरने की इस शृंंखला में शनिवार को लगातार दूसरे दिन जिला मोहाली के शिक्षक एवं पेंशनभोगी यूनियन नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार एडेड स्कूलों के लिए लंबे समय से नीति पर चल रही है, जिसके खिलाफ मोरिंडा में स्थायी धरना शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्य मांग एडेड स्कूलों के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, 25 साल की सेवा के बाद पूर्ण लाभ के साथ सेवानिवृत्ति पत्र जारी करने की शर्त पर प्रति कक्षा 30 छात्रों की शर्त हटाना शामिल है। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार इन एडेड स्कूलों की जायज मांगों को नहीं मानती है तो 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री के कस्बे चमकौर साहिब में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। शनिवार के विरोध में मोहाली जिला के खरड़, डेराबस्सी व कुराली के एडेड विद्यालयों के शिक्षक प्रदेश नेता यादविंदर कुमार सहित जेआर शर्मा, शाम लाल, धर्मिंदर जोशी, एमके मेहता, चरणपाल सिंह, लोकनाथ, नछत्तर सिंह, कुलदीप सिंह, कंवलजीत सिंह, हरि सिंह, डॉ. गुप्ता, सोनिया, गुरप्रीत कौर, रेणु बाला, प्रोमिला, सोनिया, दिलजीत सिंह, गुरतेज सिंह, विकासदीप, शशि बाला, अनीता भारत और अवतार सिंह गिल मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App