शहीद विवेक को हजारों नम आंखों ने दी विदाई, गगल एयरपोर्ट पर सीएम ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

By: Dec 12th, 2021 12:10 am

दीपक वालिया — जयसिंहपुर
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए जयसिंहपुर उपमंडल के ठेहडू गांव के वीर जवान विवेक कुमार की पार्थिव देह शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंची, जहां उनके अंमि दर्शनों के  लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके बादशहीद की पार्थिव देह को लंबागांव स्थित कुंजेश्वर श्मशान घाट ले जाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि गत बुधवार को कुन्नूर में एमआई 17 हेलिकॉप्टर हादसे में भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोग शहीद हो गए थे, जिनमें सीडीएस रावत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में कार्यरत उपमंडल जयसिंहपुर के विवेक कुमार भी शहीद हो गए थे।

हादसे के बाद शहीदों के शवों को दिल्ली लाया गया था। शुक्रवार को विवेक के परिजनों को विमान से दिल्ली बुलाया गया, ताकि वे शहीद विवेक की शिनाख्त कर सकें। परिजनों में शहीद के पिता रमेश चंद व चचेरे भाई ने वहां पहुंचकर शहीद की शिनाख्त की, जिसके बाद शनिवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गगल एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य लोगों ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद शहीद के पार्थिव देह को योल व बाद में सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव ठेहडू लाया गया। जहां माता, पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। इसके बाद विवेक की पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए कुंजेश्वर महादेव श्मशान घाट ले जाया गया, जहां ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने शहीद विवेक कुमार व शहीद के युवा साथियों ने अपने कालू भाई को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App