दिशा डोगरा के नाम दो विश्व कीर्तिमान

By: Dec 31st, 2021 12:04 am

वल्र्ड बुक ऑफ योग में दर्ज हुए गंड बेरंड आसन और पूर्ण शलभासन रोलिंग

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
जिनकी मंजि़ल आसमान हो उनको तो रास्ता खुद बनाना पड़ता है। इस कथन को सिद्ध करके दिखाया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की छठी कक्षा की छात्रा दिशा डोगरा ने, जिन्होंने दो अलग-अलग आसनों में विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन एक अगस्त 2021 को वल्र्ड बुक ऑफ योग द्वारा ऑनलाइन मोड पर किया गया था, जिसमें दिशा डोगरा ने भाग लिया था।

एक गंड बेरंड आसन, जिसमें 32 मिनट रुक कर व दूसरा पूर्ण शलभासन रोलिंग में एक मिनट में 27 रोल करके वल्र्ड रिकार्ड के लिए क्लेम किया गया था। जिसे योग वल्र्ड बुक द्वारा वेरिफाई करके दोनों रिकार्ड इस बेटी के नाम कर दिए गए हैं। इसके सर्टिफिकेट और मेडल व टी-शर्ट बेटी के पास पहुंच गए हैं। यह बता दें इससे पहले भी दिशा डोगरा एक वल्र्ड रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी है। दिशा डोगरा, निधि डोगरा की छोटी बहन है। यह भी निधि डोगरा के नक्शे कदम पर चलते हुए ऊंचाइयों को छूने के लिए अग्रसर है। दिशा डोगरा अपने योगासनों का प्रशिक्षण अपने चाचा शशि कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक से प्राप्त कर रही है, जो वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में कार्यरत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App