साइकिल रैली से जागरूक किए मतदाता

By: Dec 7th, 2021 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
मतदाता जागरूकता को लेकर निर्वाचन विभाग ने मंडी शहर में सोमवार को साइकिल रैली निकाली। साइकिल एसोसिएशन मंडी के सहयोग से निकाली गई इस रैली को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने चौहटा बाजार चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में साइकिल एसोसिएशन मंडी के युवा सदस्यों ने भाग लिया। इस रैली का मकसद पात्र युवाओं को अपना वोट बनवाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करना था। इस अवसर पर राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन विभाग मंडी जिला में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए सभी पात्र युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने को प्रेरित कर रहा है। जिनकी आयु पहली जनवरी 2022 को आयु 18 वर्ष होने वाली है उन सभी से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

इसके अलावा वे सभी युवा जिनकी आयु 18 वर्ष है लेकिन उन्होंने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, उन्हें मतदाता सूची में नाम लिखाने और मताधिकार के महत्व को लेकर जागरूक किया जा रहा है। राजीव कुमार ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, इसलिए जरूरी है कि सभी पात्र लोग अपना वोट अवश्य बनवाएं और चुनाव में अपने मत का सही प्रयोग करें। उन्होंने सभी पात्र लोगों से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फ ार्म जमा करने के लिए मोबाइल फ ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर के वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करके या वोटरपोर्टल डॉट ईआईसी डॉट जीओवी डॉट आइएन या निर्वाचन विभाग की बेवसाइट सीईओ हिमाचल डॉट एनआईसी आइएन पर उपलब्ध संबंधित फॉर्म भर कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा सकता है। इस अवसर पर तहसीदार निर्वाचन विजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं साइकिल एसोसिएशन मंडी के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App