उंगर कांडो मार्ग के काम से नाराज, सौंपा ज्ञापन

By: Jan 7th, 2022 12:45 am

निजी संवाददाता-श्री रेणुका जी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए उंगर कांडो रोड का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया है जबकि विभाग द्वारा आनन-फानन में इस रोड पर ट्रायल लेने की तैयारी में है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। लोगों की मार्ग की शिकायत संबंधी एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण में विभाग द्वारा भारी कमियां रखी गई है। सड़क निर्माण में सबसे बड़ी कमी ददाहू से हरिपुरधार जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग से शुरू होने वाले प्वाइंट पर रखी गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए निर्धारित तकनीकी मापदंडों के एकदम विपरीत है। इस सड़क पर गांव उंगर कांडों के लिए समान से लदी मालवाहक गाड़ी और रेत बजरी से भरी ट्राली भी नहीं चढ़ सकती है। लोगों ने बताया कि हम ग्रामीणों को सड़क के शुरुआती प्वाइंट पर गाड़ी से आधा समान उतारना पड़ता है क्योंकि एक बारी में मात्र आधा समान या माल लेकर गाड़ी गांव तक पहुंच सकती है।

इसके अतिरिक्त सड़क के कई हिस्से बहुत तंग है, जहां से गाड़ी गुजरना संभव नहीं है। लिहाजा इसे चौड़ा किया जाना अति आवश्यक है बिना कमियां दूर किए लोक निर्माण विभाग द्वारा लोकार्पण के लिए उपरोक्त सड़क के परीक्षण की तैयारी की जा रही है। इस सड़क में इन कमियों के रहते हम ग्रामीणों को लंबे समय तक सामान्य माल ढुलाई के से संबंधित परेशानी झेलनी पड़ेगी। लोगों ने मांग की है कि इस सड़क की कमियों को दूर किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने उप मंडल दंडाधिकारी से आग्रह किया है कि इस सड़क के निर्माण में विद्यमान तकनीकी अनियमितताओं को देखते हुए लोकार्पण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे परीक्षण बारे उचित निर्णय लेने की कृपा करें। इस दौरान पूर्व उपप्रधान कपूर सिंह, बलबीर सिंह, ओमप्रकाश, मोहन सिंह, जालम सिंह, कल्याण सिंह, तोताराम, प्रेम सिंह, सुंदर सिंह, जीतराम, दयाराम, अंकुर, सुधारो देवी, पृथ्वी सिंह, प्रताप सिंह, शांति देवी व वाला देवी सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App