देश के अन्नदाता को किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, 1.20 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

By: Jan 1st, 2022 12:49 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष पर शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 10वीं किस्त जारी कर दी। इस दौरान उन्होंने किसान उत्पादक संगठनों को शेयर पूंजी के लिए अनुदान की राशि भी हस्तांतरित की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने किसानों के साथ संवाद भी किया।

यह राशि 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 20 हजार करोड़ के रूप में दी गई। इस अनुदान से 1.20 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। योजना के तहत किसानों को 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक की नकद सहायता उनके खातों में सीधे हस्तांतरित की जा चुकी है।

योजना में किसानों को तीन बराबर-बराबर किस्तों में एक वर्ष में कुल छह हजार रुपए की सहायता दी जाती है। किसान सम्मान निधि योजना से अब तक 11.50 करोड़ लाभार्थियों को धन मिला है। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाती है। सरकार ने 10 हजार उत्पादक संगठनों की स्थापना के लिए 6865 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपए के कृषि अवसंरचना कोष के तहत वित्तीय सहायता दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App