आज रोरग लेक पर फहराया जाएगा 280 फुट का तिरंगा

By: Jan 26th, 2022 12:22 am

गणतंत्र दिवस के लिए रवाना हुई टीम; पर्यावरणविद् गणेश गनी ने दिखाई हरी झंडी, बर्फबारी के बीच 4500 मीटर ऊंचाई पर कुल्लू के युवा देंगे सलामी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—कुल्लू
गणतंत्र दिवस के दिन देश-सम्मान में जहां पूरे राष्ट्र में विभिन्न स्थानोंं पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, कुल्लू युवाओं द्वारा गत वर्षों यह राष्ट्रीय पर्व अनूठे एवं रहस्यमयी तरीके से मनाया जा रहा है। इस बार इस शुभ अवसर पर उत्सव 4500 मीटर ऊंचे रोरग लेक पर 280 फुट राष्ट्रीय ध्वजारोहण फहराया कर राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए 23 सदस्य दल को पर्यावरणविद् गणेश गनी ने किया फ्लेग ऑफ कर नेशनल फ्लैग सरेमनी के लिए रवाना किया है।

गौरतलब है कि घाटी के सुपरिचित पर्वतारोही डीआर सुमन की अगवाई में गर्त वर्ष उनकी टीम ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर पार्वती घाटी के अंतिम छोर पिन दर्रा 5319 मीटर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय रिकार्ड बनवाया था, जिससे उनके हौसले बुलंद हुए हैं तथा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पार्वती घाटी के ही रोरग लेक 4500 मीटर पर जाकर कर 280 फुट राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया है। सुमन ने बताया कि यह उनका एकदिवसीय अभियान है, जिसको लेकर आइएएफ इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के रिकॉड्र्स में दर्ज करवाने हेतु प्रस्तावित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में इस बार 22 सदस्य हैं, जिनमें धर्मशाला के सर्च एंड रेस्क्यू टीम से छह सदस्य, तीन सदस्य आइएएपफ से तथा अन्य पार्वती घाटी व मनाली से साहसिक गतिविधियों से जुड़ेे युवा हैं।

उन्होंने बताया कि उनके दल में इस बार तीन महिला सदस्य भी हैं। इस दल में शामिल युवा पर्वतारोहियों में डीआर सुमन के अलावा कुलदीप, रवि, सुनील, सुशील, सचिन, सेस राम, तेई राम, चुनी महंत, रोहित झा, सुरेश, रमेश, सूरज महंत, इंदु वर्मा, प्रेम कश्यप, पंकज, पूनम, शिवानी, सुरेंद्र, विशु, रजत तथा तित्तु नय्यर हैं। इस साहसिक दल को नेशनल फ्लैग सरेमनी के लिए रवाना करते हुए चर्चित पर्यावरणविद् एवं लेखक गणेश गनी ने बताया कि इससे घाटी के युवाओं सहित देश-विदेश के युवाओं में देश प्रेम, पर्यावरण, स्वास्थ्य को लेकर जाकरूकता पैदा होगी। इस दौरान पर्वतारोहण एवं संबंध गतिविधियों से जुड़े वरिष्ठ एवं अनुभवी युवाओं ने भी दल के सदस्यों को मार्गदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App