जिला में एक साथ आए 361 नए कोरोना केस

By: Jan 20th, 2022 12:52 am

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
जिला मंडी में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़ों से लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं, बुधवार को फिर से जिला में कोरोना विस्फोट हुआ है। जिसमें 361 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। इसके साथ पिछले दिन मंगलवार को 439 मामले आए थे, लेकिन पिछले दिन के मुकाबले अगले दिन 122 मामले कम आए हैं। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सब जेल मंडी में 35 मामले, क्षेत्रीय अस्पताल में तीन स्टाफ सदस्यों सहित अन्य, डीसी कार्यालय मंडी, पुलिस थाना धर्मपुर में दो, पुलिस स्टेशन सुंदरनगर दो, जल शक्ति विभाग पधर में दस अन्य शामिल है।

जानकारी के अनुसार 61 आरटी पीसीआर और 300 मामले रेट के हैं। जिसमें जन्म से पांच की आयु में तीन, छह वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक के 27 मामले और 18 वर्ष से अधिक आयु के 331 मामले सामने आएं हैं। वहीं, सीएमओ डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। उनके उपचार संबंधी सभी कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने व हाथों को सेनेटाइज करने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App