कहीं फाइलों में न दफन हो जाए सब डिपो

By: Jan 20th, 2022 12:52 am

खुंडिया के लोगों में गुस्सा; कहा, सीएम की घोषणा आज दिन तक नहीं उतरी धरातल पर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ज्वालामुखी
मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी के खुंडिया में हिमाचल पथ परिवहन निगम का सब डिपो खोलने की घोषणा लगभग चार साल पहले की थी परंतु आज तक यह घोषणा धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रही है जिसकी वजह यह है कि आज दिन तक हिमाचल पथ परिवहन निगम के सब डिपो को खोलने के लिए जगह ही नहीं मिल पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक दो जगह का चयन परिवहन निगम के अधिकारियों ने किया था परंतु जनता के भारी विरोधाभास और अंतर कलह के चलते यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। लोग किसी एक स्थान पर सहमत नहीं हो पाए है जिससे लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं। चंद महीनों के बाद आचार संहिता लग जाएगी और मुख्यमंत्री द्वारा घोषित यह सब डिपो कहीं फाइलों में ही दफन न हो जाए।

ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र के लोग संजय राणा, कुशल ठाकुर, प्रताप चंद, प्रवीण राणा, प्रकाश राणा, दलीप सिंह व अन्य ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर और स्थानीय विधायक रमेश धवाला से मिलकर इस घोषणा को शीघ्र पूरा करने के लिए आग्रह करेंगे ताकि चंगर क्षेत्र को यह सौगात मिल सके। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत टिहरी के निवासियों केहर सिंह ठाकुर, देशराज, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश चंद्र आदि ने विधायक रमेश धवाला से आग्रह किया है कि यदि खुंडियां में सब डिपो को जगह नहीं मिल रही है तो इसे टिहरी में खोल दिया जाए। यहां पर पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है और किसी प्रकार का कोई विरोधाभास भी नहीं है क्योंकि टिहरी भी चंगर क्षेत्र का ही एक अंग है इसलिए चंगर की सौगात चंगर में ही रह जाएगी और लोगों को बराबर लाभ मिलेगा। विधायक रमेश धवाला ने कहा कि शीघ्र ही इस घोषणा को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। ज्वालामुखी को मिली यह सौगात वापस नहीं जाने दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App