मांगे मानो, नहीं तो करेंगे थाली पीटो आंदोलन

By: Jan 19th, 2022 12:19 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट के टनल टेस्टिंग कार्य के दौरान लीकेज से झड़ौता गांव के पांच परिवार विस्थापन का दर्द झेलने को मजबूर होकर रह गए है। मगर इन परिवारों के पुर्नावास हेतु प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। यह खुलासा किलोड वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा से मुलाकात के दौरान किया। उन्होंने मांग उठाई है कि प्रभावित परिवारों को प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में जुटी जीएमआर कंपनी आवासीय कालोनी में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ मासिक गुजारा भत्ता प्रदान करें।

उन्होंने कहा है कि अगर पांच दिनों के भीतर मांग को पूरा न किया गया तो प्रभावितों को हक दिलवाने हेतु उपायुक्त कार्यालय के बाहर थाली पीटो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व कंपनी प्रबंधन की होगी। ललित ठाकुर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित मांग पत्र में कहा है कि उन्होंने पिछले दिनों झडौता गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान पाया गया कि टनल टेस्टिंग के दौरान लीकेज से झडौता गांव के विक्रम सिंह, सैनी राम, राजेश कुमार, चैन सिंह व सुरिंद्र कुमार बेघर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द प्रभावित परिवारों की सुध लेते हुए नए सिरे से आशियाने बनाकर दे। अन्यथा प्रभावितों को हक दिलवाने के लिए संघर्ष छेड़ दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App