कांगड़ा में कोरोना… 594 नए केस

By: Jan 19th, 2022 12:24 am

जिला में संक्रमण से 47 कैदियों सहित दो दर्जन डाक्टर भी आए चपेट में

नगर संवाददाता- धर्मशाला
कांगड़ा जिला में कोविड महामारी की दूसरी लहर के रिकार्ड तोड़ते हुए एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए हैं। लाला लाजपथ राय कारगार धर्मशाला के 47 कैदियों, जिला कांगड़ा के दो दर्जन से अधिक डाक्टरों संग कुल 594 केस सामने आए हैं। हालांकि मंगलवार को स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी काफी अच्छा रहा है। जिला में कुल 394 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं, वहीं एक्टिव केसों की संख्या 2262 पहुंच गई है। सीएम दौरे से ठीक पहले 600 कोविड केस का ब्लास्ट होने से समस्त जिला सख्ते में आ गया है, वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोविड बंदिशों के साथ ही जनसभा भी रखी गई है। साथ ही भाजपा पदाधिकारियों के साथ मंडल मिलन समारोह भी किया जाएगा।

ऐसे में कई तरह के सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। वहीं आठ माह के बाद फिर से इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है। जिसमें 600 के करीब संक्रमित एक दिन में ही सामने आ गए हैं। जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार जिला में कुल 594 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं, जबकि 394 लोग स्वस्थ होने से एक्टिव केस अब 2262 हो गए हैं। हालांकि राहत भरी बात यह रही है कि कोई भी मृत्यु बुधवार को कांगड़ा में दर्ज नहीं की गई है। उधर, सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में संक्रमित पाए गए सभी लोगों को आईसोलेट कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App