कोरोना…अब कंट्रोल रूम से पैनी नजर

By: Jan 19th, 2022 12:22 am

शिमला में होटलों में जांच के लिए पर्यटन अधिकारी को बनाया नोडल आफिसर,नियमों की अवहेलना पर अब होगी कड़ी कार्रवाई

संतोष कुमार-शिमला
बेशक कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार व प्रशासन द्वारा कई पाबंदियां लगाई गई है और दुकानों की समयावधि भी घटाते हुए फाइव-डे वीक व 50 फीसदी स्टाफ की अनिवार्यता कार्यालयों में की गई है, लेकिन बावजूद इसके कोरोना संक्रमण थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जहां पूरे प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 300 से भी नीचे चली गई थी, वहीं अब यह आंकड़ा 12 हजार पार कर गया है। जिला शिमला में ही एक्टिव केसों का आंकड़ा दो हजार पार कर गया है, जिसमें शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामले सामने आए है। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए जहां उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए है, वहीं होटलों पर निगरानी रखने के लिए पर्यटन निगम के अधिकारी को इसका नोडल आफिसर तैनात किया है, जो पर्यटकों पर निगरानी रखेगा। हालांकि दुकानें सुबह 10 से सांय 6:30 बजे तक खुली रखने के निर्देश दिए गए है, लेकिन लोगों व पर्यटकों पर किसी भी प्रकार की पाबंदियां नहीं लगाई गई है। नतीजतन पर्यटक शिमला शहर के रिज व मॉलरोड़ पर अठखेलियां करते है और सामाजिक दूरी की तो धज्जियां उड़ा ही रहे है, वहीं मास्क भी नहीं पहन रहे है। यहां तक कि फोटो खींचवाने व सेल्फी लेने सहित रिज व मालरोड़ पर खाने पीने के लिए मास्क उतार देते है, जिससे संक्रमण फैलने लगा है।

जिला शिमला की बात करें तो एक्टिव केसों का आंकड़ा दो हजार पार कर गया है, जबकि अभी तक 30 हजार से अधिक मामले कोरोना के प्रकाश में आ चुके है और 662 लोग काल का ग्रास भी बने है। डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है, ऐसे में जिला में काफी बंदिशें लगाई गई है। इसके अलावा सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से कोरोना मरीजों का फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना किसी कार्य के बाहर ना निकले और बाहर निकलने की आवश्यकता पड़ती है तो मास्क पहनकर और कोविड नियमों का पालन जरूर करें, तभी कोरोना संक्रमण से खुद को और परिवार के सदस्यों को बचाया जा सकता है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App