बिना लक्षण के नहीं होगा कोरोना टेस्ट

By: Jan 16th, 2022 12:52 am

सात दिन के बाद सामान्य स्थिति में खुद ही खत्म होगा आइसोलेशन

सुभाष शर्मा-नाहन
भले ही जिला सिरमौर में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 प्रतिशत से उपर पॉजिटिविटी दर से बढ़ी है। बावजूद इसके सुखद पहलू है कि जिला सिरमौर में हॉस्पिटलाइज पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक दर्जन भी नहीं है। वहीं, होम आइसोलशन के तहत मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं, अब सात दिनों के होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद दोबारा टेस्ट की भी आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है। सीएमओ सिरमौर डाक्टर संजीव सहगल ने कहा है कि कोविड-19 के तहत अब यदि कोविड संक्रमित के संपर्क में आने वाला व्यक्ति लक्षण रहित है, तो उसे भी अब होम आइसोलेशन में कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं है।

गौर हो कि तीसरी लहर के बीच बढ़ते मामलों में स्वास्थ्य विभाग ने भले ही कोरोना प्रोटोकॉल के पूरी तरह से नियमों की पालना के निर्देश जारी किए हैं, मगर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्थिति को पैनिक न बनाने के भी पूरे प्रयास प्रशासन की ओर से भी जारी किए गए हैं। हालांकि मास्क को अब राष्ट्र कत्र्तव्य की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील की है व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने को कहा है। गौर हो कि बीते 20 घंटे तक जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 840 को पार कर गया है, मगर अभी कोरोना पॉजिटिव अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं। 840 पॉजिटिव मामलों में से केवल आधा दर्जन मामलों में ही मरीज हॉस्पिटल में हैं। …(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App