ढगवाणी स्कूल की भूमि पर आईटीआई की मांग

By: Jan 20th, 2022 12:45 am

किसान सभा की ग्रयोह पंचायत कमेटी की बैठक में उठाया मुद्दा

निजी संवाददाता- अवाहदेवी
हिमाचल किसान सभा की ग्रयोह पंचायत कमेटी की बैठक रमेश धीमान की अध्यक्षता में ढगवाणी में आयोजित की गई, जिसमें ग्रयोह पंचायत की लंबित मांगों के बारे में चर्चा की गई। जिसके तहत ढगवाणी स्कूल की भूमि पर आईटीआई खोलने की मांग की है और कांगो का गहरा स्कूल को दस जमा दो का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा कांगो का गहरा से धनराशि वाया ठाना और खौदा से धर्मपुर वाया रोसो रूट पर बस सेवा जल्दी शुरू करने की मांग की गई। कृषि और बागबानी विभाग के तहत किसानों को खाद, बीज और उपकरण उपलब्ध कराने तथा यहां पर कृषि प्रसार अधिकारी नियुक्त करने की भी मांग की गई। ढगवाणी से चंदपुर वाया दलेहड़ा छबेहड़, गरयोह से मोरतन वाया मासला, खौदा से अलसेड, ठाणा से थड़ु वाया पजैला बस्ती के लिए बन रही सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण किया जाए। सभा ने यह भी मांग की है कि ठाणा सड़क पर डाली गई टाइलें कई स्थानों पर बहुत गहरी डाली गई हैं, जिससे गाड़ी चलाने वालों को मुश्किल आती है।

किसान सभा ने उपस्वास्थ्य केंद्र, वैटरिनरी डिस्पेंसरी और पोस्ट ऑफिस के लिए सरकारी भवन निर्मित किए जाएं। जलजीवन मिशन के तहत डाली गई नई पाइप लाइनों से कनेक्शन दिए जाएं, लोकमित्र केंद्र खोला जाए, टिहरा उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाए। इस बारे में पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल किसान सभा अलग-अलग पंचायतों की मांगों को पूरा करवाने की रणनीति बनाने के लिए 23 जनवरी को सज्याओपिपलू में सम्मेलन आयोजित कर रही है। इस मौके पर पंचायत कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें राकेश शर्मा को अध्यक्ष, ओमचंद को उपाध्यक्ष तथा रामचंंद ठाकुर को सचिव चुना गया और कैप्टन टेक चंद, धर्मचंद राणा, रमेश धीमान, सतीश कुमार, अशोक कुमार, रूपलाल चौहान, बीरी सिंह, विजय वर्मा, कमल ठाकुर, रमेश कुमार, सतीश कुमार और दीनानाथ धीमान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित रहे तथा अपनी समस्याओं को इस बैठक में प्रस्तुत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App