ढाबों में घरेलू सिलेंडर

By: Jan 20th, 2022 12:52 am

बैजनाथ में रेस्तरां में खाद्य आपूर्ति विभाग की दबिश, 40 से अधिक स्थानों का किया निरीक्षण

नगर संवाददाता-धर्मशाला
जिला कांगड़ा के बैजनाथ में खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विभाग की ओर से बाजार में निरीक्षण किया गया। इसमें बैजनाथ के होटलों, ढाबों व रेस्तरां में छापामारी करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने 40 से अधिक स्थानों का निरीक्षण किया। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक प्रशोत्तम सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत रैत, कांगड़ा व बैजनाथ के इंस्पेक्टर ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान 29 रेस्तरां व ढ़ाबों में घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करते हुए पाया गया है। जिस पर विभाग के अधिकारियों ने सिलेंडरों को जबत करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी अम्ल में लाई जा रही है। उधर, जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक प्रशोत्तम सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से अनियमितताओं पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के सभी अधिकारियों को जिला के हर छोटे व बड़े बाजार में निरीक्षण करने के कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर लोगों की जान से खेलने वाले कारोबारियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लावारिश पशुओं ने नाक में किया दम, फसलें कर रहे चट

गोपालपुर। उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत गांव चचियां नगरी व आसपास के क्षेत्रों में आवारा पशुओं ने काफी संख्या में डेरा डाला हुआ है । यह आवारा पशु दिन – रात जब भी देखो फसलों व फलदार पौधों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। कई बार तो किसानों को रात भर पहरा देकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है, लेकिन इतने ठंडे ठंडे मौसम में यह भी संभव नहीं हो पा रहा है। स्थानीय किसानों का पप्प, दीप, जगदीश, रामप्रसाद, प्यार चंद आदि का कहना है कि अब तो खेतीबाड़ी करने का मन नहीं करता है। उन्होंने सरकार से इस समस्या का शीघ्र अतिशीघ्र स्थायी समाधान करने की मांग की है, ताकि किसानों का खेतीबाड़ी से मोहभंग न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App