किसान का बेटा नापेगा आसमान

By: Jan 17th, 2022 12:05 am

निजी संवाददाता — यशवंतनगर
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। हरिवंश राय बच्चन की यह पंक्तियां अजय थंडाइक पर सटीक बैठती हैं, जिसकी बीते 11 वर्षों की मेहनत आखिर रंग लाई है और अब ग्रामीण परिवेश के एक किसान का बेटा अपनी सफलता की उड़ान से आसमान नापेगा। सिरमौर जिला के पुलबहाल के गांव शिल्ली निवासी अजय थंडाइक ने पायलट बनने के लिए हाल ही में अनिवार्य कम्प्यूटरीकृत पायलट चयन प्रणाली (सीपीएसएस) परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है।

बता दें कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने का जीवन में केवल एक ही मौका मिलता है। वन टाइम होने वाली परीक्षा को यदि कोई उत्तीर्ण नहीं कर पाता, तो वह जीवन में कभी भी पायलट नहीं बन सकता। अजय के पिता रमेश थंडाइक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और माता रीना गृहिणी है। अजय ने बताया कि आगामी जुलाई माह में एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App