Latest News : गेट 2022 : कई छात्र पॉजिटिव, परीक्षा स्थगित करने की मांग, कई परीक्षाएं हैं शेड्यूल

By: Jan 19th, 2022 12:05 am

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते छात्रों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। इस समय कई परीक्षाएं शेड्यूल हैं। कई छात्र चाहते हैं कि परीक्षाएं ऑनलाइन हो तो कई चाहते हैं कि उन्हें कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए। ट्विटर कई तरह के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और इनमें से एक है प्तपोस्टपोनगेट 2022। दरअसल, गेट 2022 परीक्षा का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया जाना है। इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खडग़पुर करेगा। गेट परीक्षा के उम्मीदवारों को कोरोना से संक्रमित होने का डर है और कई छात्र ऐसे भी हैं, जो कोविड पॉजिटिव हैं।

ऐसे में छात्रों की मांग है कि परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए। छात्रों ने बताया कि देश में इस परीक्षा के लिए 202 केंद्र बनाए गए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आठ लाख छात्रों के आने से यह स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी, जो उनके साथ आम जनता के लिए भी असुरक्षित है। गेट की एक उम्मीदवार सागरकन्या बरारी ने बताया, वह पिछले 10 दिनों से कोविड पॉजिटिव हैं और अभी भी बहुत बीमार हैं। गेट परीक्षा की तैयारी करना मेरे लिए असंभव हो गया है। मेरी मां और भाई भी कोरोना पॉजिटिव हैं और वर्तमान में मेरे साथ होम क्वारंटाइन हैं। मैंने अप्रैल, 2021 के दौरान दूसरी लहर में अपने पिता को खो दिया था। मैं नहीं चाहती कि इस महामारी की स्थिति के कारण मेरा पूरा साल बर्बाद हो जाए। मैं सिर्फ गेट आयोजन समिति से परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध करती हूं। एक उम्मीदवार शुभांगी डे कहती हैं, मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और बहुत कमजोर महसूस कर रही हूं, मुझे 103+ डिग्री बुखार हैं। इस स्थिति में परीक्षा की तैयारी करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मुझे पता नहीं है कि मुझे परीक्षा के लिए अनुमति दी जाएगी या नहीं। इससे मेरा एक साल बर्बाद हो जाएगा। मैंने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App