Hockey Olympian Charanjit Singh: चरणजीत सिंह के जाने से देश भर में मायूसी

By: Jan 27th, 2022 3:17 pm

ऊना। पदमश्री चरणजीत सिंह के निधन से देश ने हॉकी जगत का एक नायाब हीरा खो दिया है। पचास व साठ के दशक में भारतीय हाकी जगत में उनकी विशेष धाक रही है। छात्र जीवन में पढ़ाई में अव्वल रहने वाले चरणजीत सिंह देश के बेहतरीन खिलाडिय़ों में शुमार रहे। ऊना के मैड़ी गांव के मूल निवासी पदमश्री चरणजीत सिंह का जन्म नैहरियां में 22 अक्तूबर, 1928 को हुआ था। वह 1949 में पहली बार यूनिवर्सिटी की तरफ से खेले।

1958 से 1965 तक लगातार देश का प्रतिनिधित्व किया। इसी दौरान 1960 व 1964 के दो ओलंपिक्स तथा एक एशियन स्पर्घा में भाग लिया। 1964 में स्वर्ण पदक विजेता हाकी ओलंपिक टीम के कप्तान रहे, जबकि 1960 में सैमीफाईनल में फ्रेक्चर होने के कारण फाईनल नही खेल पाए तथा भारत को हार झेलनी पड़ी थी।

पदमश्री चरणजीत सिंह,बलबीर सीनीयर,पिरथीपाल जैसे धुंरधरों से सुस्जजित टीम को उस समय स्टार स्टडड टीम का नाम दिया गया था। सभी दर्शक चाहते थे कि हर प्रतियोगिता में यही टीम खेलने उतरे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App