फिरनू में कसा अवैध खनन माफिया पर शिकंजा

By: Jan 20th, 2022 12:54 am

करसोग प्रशासन ने तीन अवैध रास्ते पूरी तरह किए बंद, खनन वाले पहाड़ को अवरुद्ध करते की वाडबंदी
कार्यालय संवाददाता — करसोग
उपमंडल करसोग से लगभग 35 किलोमीटर दूर फिरनू क्षेत्र में अवैध खनन की अंधेरगर्दी पर कड़ा शिकंजा बुधवार को कसते हुए तीन रास्ते काट दिए गए हैं। इस बारे उपमंडल अधिकारी नागरिक सनी शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई वन मंडल करसोग तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त एक्शन लेते हुए अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि करसोग के फिरनू क्षेत्र में अवैध खनन करने के लिए कोई भी कार्य स्वीकार नहीं होगा और जानकारी के आधार पर खनन करने वालों को नियमों का आइैना दिखा कर बख्शा नहीं जाएगा। फिरनू क्षेत्र में बुधवार को अवैध खनन माफिया की कमर तोडऩे के लिए की गई काईवाई संबंधी मौके से ली गई रिपोर्ट संबंधित जानकारी वन मंडल अधिकारी केबी नेगी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग तथा वन विभाग के कर्मियों द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान बुधवार को तीन अवैध रास्ते पूरी तरह काट दिए गए हैं जो कि अवैध खनन वाले पहाड़ की तरफ जाते थे उन्हें अवरुद्ध करते हुए बाडबंदी भी कर दी गई है। वन मंडल अधिकारी केबी नेगी ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के वन कर्मियों को कड़े दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि कहीं भी उक्त क्षेत्र में अवैध खनन की घटना सामने आती है, तो उसमें कार्यवाही के लिए जिस भी एक कर्मी की लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित क्षेत्र में अवैध खनन हर हाल में रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि करसोग के फिरनू क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर अवैध खनन वाली करतूत को अंजाम देने के लिए कुछ स्थानीय लोग तथा पड़ोसी जिला कुल्लू से भी कई खनन करने वाले आ धमकता हैं और पहाड़ों का सीना छलनी करते हुए रेत पत्थर का खनन करते हुए खूब चांदी कूट रहे हैं और अवैध तरीके से यह कारोबार पिछले कई सालों से लगातार इस क्षेत्र में चला हुआ है हैरानी की बात यह है कि एक तरह से अवैध खनन करने वालों का साम्राज्य है फिरनू में स्थापित रहा है, जिसकी कमर तोडऩे के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक सनी शर्मा द्वारा गंभीरता से जो प्रयास शुरू किए गए हैं। उसके नतीजे भी आने शुरू हो चुके हैं। उसी कड़ी में उपमंडल अधिकारी नागरिक करसोग द्वारा लगभग एक महीने से लगातार इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए सर्वप्रथम अवैध खनन वाले स्थान निरीक्षण किए उसके बाद अवैध खनन वाले स्थानों को जाने वाले रास्ते चिन्हित किए और अब बुधवार को कड़ी कार्यवाही में वह रास्ते काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हुई है जो निश्चित तौर पर सरकार के लिए भविष्य में जो अवैध खनन के रूप में सोने के भाव बिकने वाले रेत पत्थर लूटे जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App