IND vs SA 2nd Test: जोहान्सबर्ग में लडख़ड़ाया भारत, 51 रन पर गवां दिए तीन विकेट

By: Jan 3rd, 2022 1:50 pm

जोहान्सबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग के दि वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता और विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

विराट कोहली की बैक में दिक्कत है, जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। विराट की जगह प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को जगह मिली है। इसके अलावा टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। क्विंटन डिकॉक ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

उनकी जगह टीम में काइल वेरेने को शामिल किया गया है, जबकि मुल्डर की जगह डुआने ओलाइवर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका का प्लेइंग इलेवन में डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डसन, टेम्बा बवुमा, काइल वेरेने, मार्को जैनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलाइवर और लुंगी एनगिडी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App