Himachal News: नौकरियों का पिटारा खुला, एचपीयूएसएसए लिमिटेड ने 31 तक मांगे आवेदन

By: Jan 26th, 2022 12:10 am

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 1,870 रुपए
स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए कोरोना काल में नौकरियों का पिटारा खुल गया है। एचपीयूएसएसए लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 737 पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, कार्यालय सहायक, एरिया मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, जूनियर इंजीनियर, एकाउंटेंट फीमेल, पर्सनल एग्जीक्यूटिव, बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव, सुरक्षा गार्ड, एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिविल गनमैन, ड्राइवर, स्टाफ नर्स जीएनएम, एक्स-रे टेक्नीशियन, डार्करूम असिस्टेंट, सायकेट्री सोशल वर्कर, ब्लड बैंक टेक्नीशियन, डेंटल मैकेनिक, मॉड्यूलर एग्जीक्यूटिव, फोटोग्राफर, कैटगेर, सीएसएसडी टेक्नीशियन, डॉक्यूमेंलिस्ट, चौकीदार कम हेल्पर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, बिजनेस डिवलपमेंट मैनेजर, सिक्योरिटी ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिस्पैच सीनियर ऑफिसर, आईटीआई ट्रेड, सेल्स ऑफिसर, क्वालिटी कंट्रोलर, पर्सनल सेक्रेटरी, केयरटेकर फीमेल, सेल्स को-ऑर्डिनेटर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर फीमेल, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, पोलीटेक्नीक डिप्लोमा, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, मशीन ऑपरेटर हेल्पर के पदों को भरा जाएगा। प्रदेश के इच्छुक आवेदनकर्ता अपना बायोडाटा व्हाट्सएप नंबर 62304 06027 पर भेज सकते हैं।

उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर ही पदनाम दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतन मान ग्रॉस पे बैंड 11,250 से लेकर 35,500 ग्रॉस पे बैंड राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा एवं अन्य वित्तीय लाभ दिए जाएंगे। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1,870 रुपए देय होगा। लिखित परीक्षा का परिणाम 27 फरवरी को निकाला जाएगा और इंटरव्यू तीन मार्च 2022 से लेकर 12 मार्च 2022 तक लिए जाएंगे। अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907 292034 एवं एचआर एग्जीक्यूटिव भर्ती अधिकारियों के मोबाइल नंबर 9418139918 व 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App