माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया नया सरफेस प्रो एक्स

By: Jan 12th, 2022 12:02 am

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने नवीनतम सरफेस प्रो. एक्स (वाइ-फाइ सहित) को आज से भारत में उपलब्ध कराने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह उसके अधिकृत रीसेल स्टोरों के साथ ही रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध है।

विंडोज-11 को पेश करने के लिए खासतौर से तैयार यह नया मॉडल न सिर्फ सबसे पतला है, बल्कि किफायती 13-इंच सरफेस डिवाइस भी है, जिसमें उपयोगिता, कुशलता और कनेक्टिविटी का संगम है। कंपनी के देश में डिवाइसेस के प्रमुख भास्कर बसु ने कहा कि हम नए सरफेस प्रो एक्स के साथ माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज के अपने पोर्टफोलियो में विस्तार के लिए तैयार हैं।

इस नए मॉडल का थिन, स्लीक डिजाइन प्रोएक्स के अनुरूप है और साथ ही, दिनभर साथ देने वाली बैटरी लाइफ तथा बेहद किफायती एंट्री प्राइस प्वाइंट, हमारे ग्राहकों के लिए इसे बेहद आसान विकल्प बनाता है। उन्होंने कहा कि इसका वजन 774 ग्राम है और इसमें है कस्टम-बिल्ट माइक्रोप्रोसेसर जो तेज़, 8-कोर परफार्मेंस देता है।

साथ ही यह डिवाइस तेज रुफ्तार कनेक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और अल्ट्रा-क्वाइट परफॉरमेंस के अनुरूप है। इसमें बिल्ट-इन 5 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसकी शुरूआती कीमत 94599 रुपए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App