नायब तहसीलदार परीक्षा की डेट बढ़ी; अब पांच फरवरी तक आवेदन करें अभ्यर्थी, 20 पदों पर होनी है भर्ती

By: Jan 30th, 2022 12:03 am

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती के लिए आवदेन करने वालों को एक और मौका दिया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए पांच फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 27 जनवरी को समाप्त हो गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।

साइट न चलने की वजह से कुछ अभ्यर्थी आवेदन करने से चूक गए थे, लेकिन अब उनके पास एक और मौका है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नायब तहसीलदार के पदों के लिए उम्मीदवार एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पांच फरवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं। भर्ती प्रकिया के माध्यम से नायब तहसीलदार के कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 21 से 45 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास मांगी गई है। इसके अलावा विस्तृत डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है। पदों पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 100, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App