नैंसी प्रदेश की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर, 22 वर्षीय होनहार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर नूरपुर में संभाला कार्यभार

By: Jan 23rd, 2022 12:06 am

हमीरपुर की 22 वर्षीय होनहार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर नूरपुर में संभाला कार्यभार

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
प्रदेश की प्रथम महिला एंबुलेंस चालक के रूप में हमीरपुर की नैंसी ने नूरपुर में कार्यभार संभाल लिया है। नैंसी अभी मात्र 22 वर्ष की हैं और हिमाचल पथ परिवहन निगम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपनी पहली ज्वाइनिंग नूरपुर में देकर कार्यभार संभाल लिया है। इससे उन्होंने यह बात साबित कर दी है कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।

इस बात को नैंसी ने पूरी तरह से सार्थक साबित कर दिया है। नैंसी का कहना है कि बचपन से ही उनका सपना था कि वह एक कुशल चालक बनकर प्रदेश के लोगों की सेवा कर सके और अब उनका यह सपना साकार हो रहा है। एंबुलेंस चालक बनकर वह अपने सपने को साकार कर पाएंगी और प्रदेश के लोगों की सेवा कर सकेंगी। अपने सपने को पूरा होता देख कर वह बहुत उत्साहित हैं। कांगड़ा के एंबुलेंस जिला प्रभारी ईशान राणा ने कहा कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में चल रही 108 और 102 एंबुलेंस का संचालन बिहार की मेडस्वान संस्था को सौंपा है। इस संस्थान ने पूर्व कर्मचारियों के साथ साथ नई प्रतिभाओं को भी एंबुलेंस से जुडऩे का मौका दिया है और इसी के अंतर्गत नैंसी की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हे चालक पद पर ज्वाइनिंग दी गई है। मेडस्वान संस्था के अधिकारियों समेत उन्होंनें नैंसी के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App