19 पोस्ट कोड की नई तिथियां जारी, मूल्यांकन प्रक्रिया-टाइपिंग-स्क्रीनिंग टेस्ट के शेड्यूल का ऐलान

By: Jan 19th, 2022 12:08 am

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने मूल्यांकन प्रक्रिया-टाइपिंग-स्क्रीनिंग टेस्ट के शेड्यूल का किया ऐलान
अभ्यर्थियों से नई तिथियों के आधार पर आने का आग्रह

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 19 पोस्ट कोड के मूल्यांकन प्रक्रिया, टाइपिंग टेस्ट और स्क्रीनिंग टेस्ट परीक्षाओं की नई तिथियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि लैब असिस्टेंट (पोस्ट कोड 850), साइंटिफिक असिस्टेंट (पोस्ट कोड 852), लैब असिस्टेंट (पोस्ट कोड 855), साइंटिफिक असिस्टेंट (पोस्ट कोड 856) और साइंटिफिक असिस्टेंट (पोस्ट कोड 902) के अभ्यर्थियों की 27 जनवरी 2022 को, अकाउंटेंट (पोस्ट कोड 898), अकाउंटेंट (पोस्ट कोड 922), जेई (सीविल) (पोस्ट कोड 900), जेई (सीविल) (पोस्ट कोड 906) और मैंनटेनेंस सुपरिवाइजर (पोस्ट कोड 897) के अभ्यर्थियों की 28 जनवरी, क्लर्क (पोस्ट कोड 803), डाटा एंट्री ऑपरेटर (पोस्ट कोड 868), असिस्टेंट लाइबे्ररियन (पोस्ट कोड 827), जूनियर स्केल स्टेनोग्रॉफर (पोस्ट कोड 773), जूनियर ऑफिसर (पोस्ट कोड 913) और सेल्समैन (पोस्ट कोड 834) के अभ्यर्थी 29 जनवरी को 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

जबकि क्लर्क (पोस्ट कोड 887) की 27 जनवरी और स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 891) की 28 व 29 जनवरी को टाइपिंग और शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा एलडीआर (क्लर्क) (पोस्ट कोड 925) का 20 फरवरी को स्क्रीनिंग टेस्ट प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में आयोजित किए जाएंगे। आयोग सचिव ने पात्र अभ्यर्थियों को नई तिथि के हिसाब से आने का आग्रह किया है, ताकि उनकी आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App