सोलन के नौ स्वयंसेवी गणतंत्र परेड के लिए चयनित

By: Jan 9th, 2022 12:03 am

लालपानी स्कूल में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2022 में लेंगे भाग

सौरभ शर्मा— सोलन
ऊना जिला के गोंदपुर बनेरी स्कूल में एनएसएस शिविर में भाग लेने वाले सोलन के नौ स्वयंसेवियों का चयन राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। शिविर में प्रदेशभर से 400 एनएसएस स्वयंसेवियों ने भाग लिया था, जिसमें से कुल 100 स्वयंसेवी चयनित हुए हैं। शिविर में सोलन से 18 लड़कियों व 17 लड़कों ने भाग लिया था। शिविर में विभिन्न चरणों में हुई चयन प्रक्रिया में कठिन परिश्रम से कुल नौ स्वयंसेवियों का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 के लिए हुआ है।

इन नौ स्वयंसेवियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामिया से मीनाक्षी वर्मा व भूपेश शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती से कपिल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौड़ा से नितिन ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ से जतिन मेहता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयला से केतन वशिष्ठ, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की से सौरभ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओछघाट से काजल ठाकुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या अर्की से आकांक्षी शर्मा सम्मिलित हैं। यह सभी स्वयंसेवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी, शिमला में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2022 में भाग लेंगे और 26 जनवरी को शिमला के रिज मैदान पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड सलामी में एनएसएस की परेड टुकड़ी में सम्मिलित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App