एनआईओएस का रिजल्ट आउट, 10वीं में 57 प्रतिशत, 12वीं में 42 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

By: Jan 15th, 2022 12:08 am

नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग एनआईओएस) ने सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है। जो छात्र अक्तूबर-नवंबर, 2021 पब्लिक एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in, results.nios.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। एनआईओएस 10वीं, 12वीं पब्लिक एग्जाम 2021 12 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित किए गए थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस परीक्षा में एक लाख 39 हजार से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें 10वीं क्लास के 57258 छात्र और 12वीं क्लास के 82043 छात्र शामिल थे। 10वीं में 57 प्रतिशत और 12वीं में 42 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। परीक्षाएं कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की गई थी। रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है। बता दें कि एनआईओएस ने अक्तूबर-नवंबर 2021 पब्लिक एग्जाम रिजल्ट जारी होने के साथ ही अप्रैल-मई की सार्वजनिक परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं। जो छात्र इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहली जनवरी, 2022 से शुरू हुई है और 31 जनवरी, 2022 तक चलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App