अब ब्लड बैंक भवन में होगी कोरोना वैक्सीनेशन

By: Jan 16th, 2022 12:54 am

नालागढ़ में कोविड-19 के केस बढऩे के बाद मेकशिफ्ट अस्पताल किया तैयार,तीसरी लहर में अब तक आए 700 पॉजिटिव

कार्यालय संवाददाता — नालागढ़
कोरोना की बढ़ती रफतार के बाद अब कोरोना वैक्सीनेशन नवनिर्मित ब्लड बैंक भवन में होगी। स्वास्थय विभाग द्वारा तीसरी लहर आने के बाद सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और इसी कड़ी में मेकशि ट हास्पिटल पुन: तैयार कर लिया गया है। कोरोना वैक्सीनेशन पहले मेकशिफ्ट हास्पिटल में हो रही थी, जिसे अब तबदील कर ब्लड बैंक भवन मे कर दिया गया है। सोमवार से कोरोना टीकाकरण का कार्य यही किया जाएगा। जानकारी अनुसार कोरोना के पॉजिटिव केसों में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी किए हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 200 आईसीयू बैड की व्यवस्था की गई है, ताकि गंभीर परिस्थिति में कोरोना रोगियों को आईसीयू में शिफ्ट किया जा सके। अभी तक करीब आधा दर्जन रोगी ऐसे पाए गए है जिन्हें गंभीरावस्था में आईसीयू वार्ड में रखा गया है। उपमंडल में अभी तक कोविड-19 पेशेंट को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है और उसके लिए थ्री लेयर केयर की व्यवस्था की गई है। अभी तक दो मरीजों को ही सांस लेने मे दिक्कत के चलते काठा अस्पताल में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना रोगियों के लिए काठा में 90, मेकशिफट अस्पताल में 45 बैड की व्यवस्था है। वहीं बद्दी के इंडोर स्टेडियम में 50 बैड का डीसीसीसी कोविड सेंटर नोटिफाइड किया गया है जो कुछ तब्दीलियों के बाद जल्द तैयार हो जाएगा।

क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना केसों मेंं बढ़ोतरी हो रही है। गत तीन दिनों में 100 से अधिक मामले हर रोज आ है यही नहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा दो सौ पार कर गया था। विभाग द्वारा सैंपलिंग की रफ्तार भी बढ़ाई गई है ताकि कोरोना रोगियों की पहचान कर उनका उपचार शुरू हो सके। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के आयोजन और भण्डारों पर पूर्ण रूप से पांबदी लगाई गई है। कोरोना मरीजों के लिए इंडस्ट्री के सहयोग से आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस अलर्ट पर रखी है, ताकि कोविड मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। बीएमओ नालागढ़ डा. अजय पाठक ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलो के बाद मेकशि ट अस्पताल को तैयार रखा गया है और यहां चल रहा वैक्सीनेशन प्रोग्राम अब ब्लड बैंक के नवनिर्मित भवन मे होगा। उन्होने कहा कि करीब 200 आईसीयू बैड की व्यवस्था की गई है, ताकि गंभीर परिस्थिति में कोरोना रोगीयो को आईसीयू में शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि रोजाना संक्रमितों की सं या में बढ़ोतरी हो रही है और लोग आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर आएं और मास्क का प्रयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App