आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर निजी कंपनी को सौंपने का विरोध

By: Jan 19th, 2022 12:16 am

कार्यालय संवाददाता—पतलीकूहल
करीब 48 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ट्रेडिशनल आर्ट एंड क्र ाफ्ट सेंटर बड़ागां को प्रदेश सरकार द्वारा निजी कंपनी को सौंपने पर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। 27 अक्तूबर, 2015 में तत्कालिक मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस सेंटर के निर्माण की आधारशिला रखी और क्षेत्र के विकास के लिए इस मील का पत्थर साबित होने की बात क ही, लेकिन इसके निर्माण के बाद इसे अब किसी निजी कंपनी को सौंपने की खबर से लोग आहत हैं कि उन्हें यहां मिलने वाले रोजगार से वचिंत होना पड़ेगा। क रीब 114 बीघे के क्षेत्र में विकसित किए गए इस सेंटर में प्रशिक्षण केंद्र, व पारपांरिक आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए परिसर के अंदर 55 दुकानों का निर्माण भी किया गया है।

स्थानीय लोगों को आशा है कि इस सेंटर के निर्माण से उन्हें यहां पर रोजगार के अवसर प्रदान होंगें लेकिन जिस तरह से इस सेंटर को टेंडर के माध्यम से निजि कंपनी को सौंपने की प्रक्रिया सामने आई है उससे स्थानीय लोग अचम्भित हैं कि कहीं उनके रोजगार का अवसर हाथ से न निकल जाए। ब्लॉक कांग्रेस मनाली के अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में निजीकरण करने में लगी हुई है उससे स्थानीय लोगों के हक-हकूक के दरकिनार करने की बात प्रत्यक्ष रूप से सामने आ रही है। पूर्व पंचायत प्रधान चेतराम नेगी ने कहा कि बड़ाग्रां पंचायत के तहत 15 मील में नवनिर्मित टे्रेडिशनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर के निर्माण में तत्कालिक प्रधान संघ व जनता के सहयोग से स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसका उद्घाटन किया था। इस सेंटर को निजी कंपनी के हाथों सौंपने से यदि सरकार ने स्थानीय लोगों के हितों में ध्यान नहीं रखा तो ब्लॉक कांग्रेस मनाली अपने क्षेत्रों के उत्थान के लिए इसका कड़ा विरोध करेगी। वहीं पर महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुणा ठाकुर ने कहा कि महिलाएं शॉलें, पटटू, बनाने में अग्रणी हैं, जिसके लिए इस सेंटर में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वरोजगार क ा अवसर मिलना चाहिए।

ट्रेडिशनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर की परिभाषा व महिलाओं के उत्थान का प्रदेश सरकार ध्यान रखें, ताकि इस परिसर में युवा व महिलाएं भी आगे रहें। भाजपा अपने वोकल फॉर लोकल के वक्तव्य का ध्यान रखें
चेतराम नेगी , ग्राम पंचायत बड़ाग्रां पूर्व प्रधान एवं प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस मनाली

इस सेंटर के निर्माण से नि:संदेेह क्षेत्र में टूरिज्म कारोबार चमकेगा मगर प्रदेश सरकार स्थानीय लोगों के हितों को सुरक्षित व प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सकें
हरिचंद शर्मा, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस मनाली

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App