जहरीली शराब का कहर जारी दो और बने मौत का शिकार

By: Jan 21st, 2022 12:45 am

टीम — सुंदरनगर, डैहर
गुरुवार को दो और लोगों की जहरीली शराब के सेवन से मौत हो गई है, जिसके चलते मरने वालों का आंकड़ा सात तक पहुंचा गया है, जबकि पांच लोग नेरचौक मेडिकल कालेज उपचाराधीन है, जिनकी स्थिति चिकित्सकों के द्वारा अब सामान्य बताई गई है और दो लोगों को पीजीआई रैफर किया गया है, जबकि एक व्यक्ति आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब दो बजे ध्वाल क्षेत्र के 55 वर्षीय सीताराम की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि 42 वर्षीय भगतराम गांव भलयानी की उपचार के दौरान गुरुवार सुबह मेडिकल कालेज नेरचौक में मौत हो गई।

इसके साथ ही 48 वर्षीय जीत राम निवासी ध्वाल व नीरज कुमार सलापड़ की बुधवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कालेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है, वहीं रमन कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी सलापड़ और गनपत पुत्र जयराम निवासी कांगू को चंडीगढ़ रैफर किया गया है। दिलिप कुमार जांवला को आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया है, जबकि अजीत कुमार, विनोद कुमार, नीरज ठाकुर, अनिल कुमार, अमित और मनीष कुमार नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती है।

गौर रहे कि जहरीली शराब के सेवन से चेत राम पुत्र चिम्नू राम निवासी वीपीओ सलापड़ तहसील सुंदरनगर (47) वर्ष मजदूरी के रूप में कार्यरत, सुदेश कुमार पुत्र हेम चंद निवासी वीपीओ सलापड़ तहसील सुंदरनगर उम्र 49 वर्ष टैक्सी चालक के रूप में कार्यरत, लाल सिंह पुत्र मणि राम निवासी वीपीओ सुधन तहसील सुंदरनगर (55) एक निजी ड्राइवर के रूप में कार्यरत है। कला राम पुत्र संजू राम निवासी वीपीओ कांगू तहसील सुंदरनगर (52) चालक निजी और पांचवां रजनीश कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी ग्राम खोराटा पीओ कांगू तहसील सुंदर नगरए (40) वेल्डिंग का काम करने वाले समेत सात लोगों केी मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App