Police Bharti: हमीरपुर में खाकी की चाह लिए पुलिस भर्ती के लिए पहुंची सैकड़ों युवतियां

By: Jan 3rd, 2022 2:13 pm

हमीरपुर। सोमवार को हमीरपुर में पुलिस भर्ती का आगाज हो गया। पहले दिन युवतियां भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित दिखीं। सुबह से ही भर्ती मैदान में महिला अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। देखते ही देखते सैंकड़ों अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे।

भर्ती प्रक्रिया में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस कर्मचारियों द्वारा होल्डिंग एरिया में ही रिसीव किया गया। यहां पर है एक किट वितरित की गई जिसमें मास्क सैनिटाइजर सहित खाने-पीने की सामग्री शामिल थी। दस्तावेजों की जांच के उपरांत अभ्यर्थियों को मैदान में दम दिखाने का मौका मिला। पहले दिन भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 1200 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App