पोलीटेक्नीक परीक्षाएं टली, कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड का फैसला

By: Jan 10th, 2022 12:06 am

नगर संवाददाता — धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने बहुतकनीकी संस्थानों 10 जनवरी से चलने वाली प्रैक्टिकल व थियोरी की परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। इस बारे में बोर्ड प्रबंधन ने सभी सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कोविड महामारी की बंदिशों का असर अब बड़े स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों पर भी पडऩे लगा है। सभी स्कूल-कालेजों को बंद करने के साथ-साथ अब परीक्षाओं को भी कोरोना बाधित करने लगा है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की 10 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो रही थीं।

इसके अलावा तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 14 जनवरी से शुरू हो रही थीं, लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार सभी शैक्षणिक संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद करने के जारी किए गए फरमानों के कारण अब तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने भी इन प्रैक्टिकल और थियोरी की परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों में 10 जनवरी से चलने वाली प्रैक्टिकल और थ्योरी की परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने सभी बहुतकनीकी संस्थानों के प्रिंसीपलों को इन निर्देशों को अमल में लाने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App