प्रेम कुमार बने बसपा के प्रदेश महासचिव

By: Jan 19th, 2022 12:18 am

बोले, जिला में पार्टी का बढ़ाएंगे जनाधार

निजी संवाददाता- सरकाघाट
हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ में बहन कुमारी मायावती के 66वें जन्मदिवस कार्यक्रम को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देश पर 50 प्रतिशत पद युवाओं को देने के तहत मुख्याथिति राजा राम, पूर्व राजसभा सांसद व मुख्य प्रभारी हिमाचल प्रदेश और नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष बसपा हिमाचल प्रदेश की उपस्थिति में सुमरात सिंह, प्रभारी बसपा हिमाचल प्रदेश ने आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बल्ह घाटी के गांव बगला निवासी प्रो. प्रेम कुमार हवाल को प्रदेश सचिव से प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोकसभा क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।

उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत किया जाएगा। किसान परिवार से संबंधित गैर राजनीतिक पृष्ठ भूमि से आए प्रेम कुमार हवाल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री प्राप्त की है तथा वर्ष 2017 से प्रदेश सचिव के तौर पर पार्टी संगठन को ऑनलाइन मीटिंग, पार्टी को सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर जोडऩे, सर्वसमाज में कैडर बेस बढ़ाने, प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र खासकर किन्नौर, शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, मंडी के साथ-साथ ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के जमीनी स्तर के प्रयासों को देखकर पार्टी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्याथिति राजा राम ने युवा साथी को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं का भविष्य केवल मात्र बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है। हिमाचल का युवा वर्ग भाजपा कांग्रेस के 74 वर्षों के नाकाम शासन को छोड़कर बसपा के साथ मिलकर प्रदेश को कर्जा मुक्त और उत्तम प्रदेश बनाने के लिए उत्साहित दिख रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन रोजगार के अवसर प्रदान करने में बसपा एक मात्र विकल्प बनकर उभर रही है। वहीं, सुमरात सिंह प्रभारी बसपा हिमाचल प्रदेश और नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष बसपा हिमाचल प्रदेश ने नई जिम्मेदारी मिलने और प्रदेश बसपा की टीम को मजबूत करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App