पीडब्ल्यूडी जी, टायरिंग कहां है

By: Jan 19th, 2022 12:22 am

इंद्रपाल चौक पर सड़क की हालत काफी खराब; राहगीरों-दुकानदारों को पेश आ रही दिक्कतें

एन भारती-नादौन
दो नेशनल हाई-वे के नादौन में स्थित संगम स्थल इंद्रपाल चौक पर सड़क मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। अब तो लोग सरेआम विभागीय प्रबंधों को कोस रहे हैं। आखिर किसे फायदा पहुंचाने के लिए मार्गों की मरम्मत में महज खानापूर्ति की जा रही है। ठेकेदारों के माध्यम से करवाए जा रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता महज कुछ महीनों में ही सबके सामने आ गई है। इंद्रपाल चौक पर सड़क मार्ग उखडऩे से यहां बिखरी बजरी से हादसों का हर समय अंदेशा बना हुआ है। न जाने कब दोपहिया वाहन चालक यहां दुर्घटना का शिकार हो जाएं। यही नहीं यहां से राहगीरों का पैदल गुजरना भी किसी खतरे से खाली नहीं है। वहीं, दुकानदार भी यहां उखड़ी टायरिंग के कारण मार्ग पर फैली बजरी से खासे परेशान हैं। आखिरकार विभाग मार्गों की हालत को लेकर संजीदा क्यों नहीं है। वहीं, महज चार माह में बिगड़ रही मार्गों ही हालत से यही प्रतीत होता है कि मार्गों की मरम्मत में घटिया किस्म का मेटिरियल लगाया गया होगा। निजी लाभ के लिए मात्र मार्गों की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति हुई है। जिसका उदाहरण एनएच मार्गों का मरम्मत के बाद महज चार महीने में उखड़ जाना है। इंद्रपाल चौक पर एनएच -103 तथा एनएच 70 आपस में मिलते हैं। दोनों की राष्ट्रीय राजमार्ग काफी व्यवस्तम हैं तथा यहां रोजाना इन पर हजारों वाहनों की आवाजाही होती है।

एनएच मार्ग का जब नाम जहन में आता है तो एक साफ सुथरे मार्ग की तस्वीर बन जाती है, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल विपरीत है। नादौन के इंद्रपाल चौक पर बस अड्डा के निकट करीब चार माह पूर्व बिछाई गई टायरिंग उखडऩा आरंभ हो गई है। जिसे लेकर स्थानीय दुकानदारों में रोष है। लोगों ने बताया कि अभी तक तो बरसात का मौसम भी नहीं आया है। गौर हो कि इस चौक से एक रास्ता अंब की ओर जाता है तो दूसरा कांगड़ा की ओर जाता है और इसी चौंक से तीसरा रास्ता हमीरपुर की ओर जाता है। पिछले दिनों ही इस स्थल पर सड़क की ऊंचाई बढ़ाई गई थी, क्योंकि ऊंचाई कम होने के कारण यहां ढलान थी। इसे समाप्त करने का प्रयास करते हुए यहां नई टायरिंग बिछाई गई थी, परंतु अभी तक यह कार्य पूर्ण हुए करीब चार माह का समय ही बीता है कि कुछ स्थानों पर टायरिंग उखडऩा आरंभ हो गई है। ऐसे में सवाल है कि आने वाले समय में जब बरसात होगी तो उस सड़क मार्ग की दशा क्या होने वाली है। वहीं, लोगों का कहना है कि यहां तीनों मार्गों की और जाने के लिए उपयुक्त साइन बोर्ड तथा दिशा-निर्देश दिशा सूचक नहीं है। इसलिए वाहन चालकों को उचित दिशा में जाने को दिक्कत आती है। (एचडीएम)

यदि मार्गों की टायरिंग उखड़ी है, तो इसकी मरम्मत करवा दी जाएगी। समस्या का शीघ समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।
विक्रम सिंह, अधिकारी एनएचएआई


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App