गणतंत्र दिवस…परेड की रिहर्सल कल से

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ बनाई रणनीति, जिम्मेदारियां सौंपीं
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक रिज पर परेड भी होगी और झांकियां भी दिखेंगी। इसके अलावा कलाकार लोक संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रस्तुतियां देंगे। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आदित्य नेगी ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों की जिम्मेवारियां सुनिश्चित बनाते हुए निर्देश भी जारी किए है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि समारोह में आकर्षण मार्च पास्ट होगा, जिसमें दो नागा रेजिमेंट, आईटीबीपी, सेना पाइप बैंड, पुलिस विभाग की महिला व पुलिस टुकड़ी, जिला पुलिस ट्रैफिक, पुलिस होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, पूर्व सैनिक तथा एनसीसी महिला एवं पुरुष, श्वान दस्ता, डाक सेवा विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाती तथा प्रदेश में विकास की गति को प्रदर्शित करती झांकियां भी सवालों का आकर्षण होंगी।

ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रदेश की विविध संस्कृति को दर्शाते हुए जिला मंडी, जिला कुल्लू, जिला शिमला और जिला कांगड़ा के सांस्कृतिक दल अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन भी करेंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिला शिमला के कलाकारों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव तथा कोविड-19 से बचाव व मानक संचालन अनुपालना विषय पर प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों द्वारा पंजाब व हरियाणा का पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। नागा रेजीमेंट द्वारा आकर्षक कंटिन्यूटी ड्रिल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। उन्होंंने कहा कि परेड की रिहर्सल 21 जनवरी से आरंभ होगी जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिर्हसल 25 जनवरी को ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगी। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के तहत परेड व सांस्कृृतिक कार्यक्रम की रिर्हसल आयोजित की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सचिन कंवल, सहायक आयुक्त डा.पूनम, उमपंडलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, दो नागा रेजिमेंट आईटीबीपी के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App