आग लगने से रिहायशी मकान राख
बढ़ई में प्रशासन ने सौंपी दस हजार की फौरी राहत राशि
स्टाफ रिपोर्टर-सुजानपुर
रिहायशी मकान में आग लगने से घर के भीतर रखी अलमारी, सोफा सेट सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मियों सहित स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। यह घटना सुजानपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत करोट के गांव बढ़ई की है। बढ़ई गांव के रमेश चंद के रिहायशी मकान में आग लग गई।
आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर स्थानीय लोगों एवं दमकल चौकी सुजानपुर द्वारा आगजनी पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार रमेश चंद के रिहायशी मकान में दोपहर के समय आग लगी और कमरे के भीतर रखी अलमारी, सोफा सेट, सूट के कपड़े इत्यादि जलकर राख के ढेर में तबदील हो गए। स्थानीय लोगों सहित दमकल चौकी सुजानपुर की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए आगजनी पर काबू पाया। उधर, प्रशासन की ओर से पीडि़त परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत राशि उपलब्ध करवा दी गई है। आगामी कार्रवाई जारी है।