सैलानियों को भायी जेल की चाय-मट्ठी

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

कालका-शिमला एनएच किनारे खुले हिमकारा स्टोर में बिक रहे कैदियों के हाथ से बने बेकरी उत्पाद
मोहिनी सूद-सोलन
कालका-शिमला एनएच पर सैलानी कैदियों के हाथ से बनी चाय-मट्ठी के दीवाने हो रहे हैं। पुलिस लाइन सोलन के समीप जिला कारागार ने मुक्त कारागार योजना के तहत हिमकारा स्टोर खोला है। कैदियों के व्यवहार में सुधार लाने के बाद जेल अधिकारियों की ओर से उन्हें रोजगार भी दिया जा रहा है। एनएच किनारे खोले हिमकारा स्टोर में बंदी जेल के अंदर तैयार होने वाले बेकरी उत्पाद बेच रहे हैं। चाय-म_ी समेत मैगी बनाकर भी पर्यटकों समेत अन्य लोगों को परोस रहे हैं। प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के व्यवहार में सुधार लाकर उन्हें रोजगार से जोडऩे की कवायद रंग ला रही है। जेल में प्रशिक्षण लेने के बाद कैदी अब रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं बनाकर लाखों कमा रहे हैं।

इन वस्तुओं को जेलों में आदान-प्रदान के अतिरिक्त बाजार में भी बेचा जा रहा है। सोलन कारागार में बंदी बेकरी वस्तुओं को तैयार कर रहे हैं। इसकी डिमांड सोलन से जिला किन्नौर तक है। इसके दाम भी बाजारों की तुलना में पांच से दस प्रतिशत कम हैं। एनएच पर खोले गए हिमकारा स्टोर से बंदी एक दिन की दो हजार से 2500 रुपए तक कमाई कर रहे हैं। इसका 40 फीसदी कैदी को मिल रहा है। बता दें कि सोलन कारागार में लगभग 140 बंदी हैं। ये सभी कारागार में कुछ न कुछ कारोबार कर रहे हैं। कुछ कैदी ओपन एयर जेल योजना के तहत कारागार के साथ एनएच पर दुकान चला रहे हैं। यहां वे अपने बनाए ब्रेड, बंद, मट्ठियां, बिस्कुट, नमकीन बेच रहे हैं। कुछ बंदी बाजारों में उत्पाद को बेचने के लिए जाते हैं। कैदी कमीशन पर भी वस्तुओं को बेच रहे हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App