ऊना में अब तक 32664 किशोरों को लगी वैक्सीन

By: Jan 20th, 2022 12:51 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
ऊना जिला में मॉप अप राउंड के अंतर्गत 15 से 18 आयु वर्ग के 1276 किशोरों को को-वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में 17 व 18 जनवरी को मॉप-अप राउंड कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए थे। इसमें 17 जनवरी को 820 तथा 18 जनवरी को 456 किशोरों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई है। डा. रमण शर्मा ने बताया कि जिला में 15-18 आयु वर्ग के 33400 किशारों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

इसमें अब तक 32664 किशोरों को को-वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। डा. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इसके दृष्टिगत उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। सरकार द्वारा निर्धारित कोविड सुरक्षा नियमों की कढ़ाई से अनुपालना सनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजर व निर्धारति सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App