रात भर होटलों में फंसे रहे पर्यटक

By: Jan 26th, 2022 12:22 am

डलहौजी में बर्फ से सड़क बंद होने से पेश आई दिक्कत

स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी
पर्यटन नगरी डलहौजी मे मौसम मे सुधार होने के साथ ही नगर परिषद ने हरकत मे आते हुए अपने अधीन आने वाले सड़क मार्गों की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी कर दिया। गौर है कि डलहौजी मे करीब चार फुट बर्फबारी होने के बाद शहर की सड़कें अवरूद्ध हो जाने से शहर के गांधी चौक व आसपास स्थित होटलों में करीब 50 पर्यटक वाहन फंस जाने से सैंकड़ों पर्यटक डलहौजी में ही रुके हुए थे।

मंगलवार को नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने अपनी टीम के साथ फील्ड मे डटकर जेसीबी के माध्यम से बस स्टैंड से सुभाष चौक सिविल अस्पताल डलहौजी सहित सुभाष चौक से गांधी चौक तक के सड़क मार्ग से बर्फ हटा छोटे वाहनों के लिए बहाल करवा दिया। शहर के विभिन्न हिस्से के संपर्क मार्गों पर यातायात बहाल होने से डलहौजी में फंसे पर्यटकों विशेषकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। मार्गों पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने से ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने बेहतर बंदोबस्त किए हैं। उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि बर्फ हटाने के बाद सड़क पर हल्की बर्फ की परत से आवाजाही रिस्की होती है। लिहाजा पर्यटक व स्थानीय वाहन चालक ड्राइविंग करते वक्त विशेष सावधानी बरते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App