वेद की बहादुरी बनी मिसाल… अपने स्टार्टअप से नया रिकार्ड

By: Jan 12th, 2022 12:20 am

करसोग के युवा ने एनएच-305 कुल्लू के कारशा में कारोबार खड़ा कर हासिल की सफलता,पत्थरों के इलाके में बना रहे पेवर ब्लाक

नरेंद्र शर्मा-करसोग
युवा शक्ति स्वयंरोजगार के रास्ते चलते हुए राष्ट्र निर्माण में भी अपना सहयोग दे सकती है। इसी कड़ी में करसोग के गांव का एक युवा वेद ठाकुर पेवर ब्लॉक इंडस्ट्री के कारोबार में क्षेत्र का नाम जिला कुल्लू के लूहरी समीप कारशा में चमका रहा है जो निश्चित तौर पर युवाओं के लिए भी स्वयं रोजगार की एक प्रेरणा बन रहा है। गौरतलब है कि करसोग विधानसभा के दूरदराज क्षेत्र फिरनू गांव निवासी वेद ठाकुर पुत्र छतर सिंह में अपनी पढ़ाई करसोग में रहकर पूरी की यहां बता दें कि पेवर ब्लॉक कंकरीट वर्क में क्षेत्र का नाम चमका रहे वेद ठाकुर के पिता परिवहन निगम में कर्मचारी हैं तथा वेद ठाकुर इससे पहले पढ़ाई करते हुए भी विभिन्न छात्र गतिविधियों तथा समाज सेवा के कार्यों में अपना सहयोग देते रहे हैं तथा पढ़ाई के बाद इस युवा ने समय को महत्त्व देते हुए अपने गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर जिला कुल्लू के कारशा में पेवर ब्लॉक इंटरलॉक आदि अनेक कंकरीट वक्र्स का उद्योग सफलतापूर्वक स्थापित किया है। स्वयं रोजगार का रास्ता बताते हुए वेद ठाकुर में कहा की शिक्षा प्राप्ति के बाद वह सरकारी नौकरी के पीछे नहीं दौड़ा बल्कि पड़ोसी राज्यों में जाकर इस बात के लिए गहनता से अध्ययन किया की प्रदेश में अपने घर गांव के समीप कौन सा स्वयं रोजगार खड़ा किया जा सकता है जिसमें माता पिता साहित पूरे परिवार का प्रोत्साहन वाह सहयोग मिला।

वेद ठाकुर ने बताया कि दिल्ली चंडीगढ़ पंचकूला आदि क्षेत्रों में स्वयं रोजगार के विकल्प अनुभव के लिए तलाशे गए तो पेवर ब्लॉक इंटरलॉक आदि का काफी ट्रेंड देखा गया जोकि आधुनिकता के दौर में समय की जरूरत भी बन चुका है। थोड़ा बहुत अनुभव लेकर वेद ठाकुर ने यह कारोबार साथ लगते एनएच-305 जिला कुल्लू के कारशा में शुरू कर दिया तथा पेवर ब्लॉक इंटरलॉक आदि कंकरीट वक्र्स करते हुए जो निर्माण उत्पाद सामने आए उनके इस्तेमाल को भी लेकर भी पूरे क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी दी जिसमें बताया गया कि यह आसान तरीका भी है व टिकाऊ भी है वेद ठाकुर ने कहा की पहाड़ में पहले इसका प्रचलन कम था परंतु अब ग्राम पंचायतों में निजी आवासों में पैदल चलने वाले रास्तों में निर्माण के लिए पेवर ब्लॉक,इंटरलॉक ,टायल आदि उपयोग हो रहे हैं जो निश्चित तौर पर सौंदर्य करण के लिए भी काफी सहयोगी साबित हो रहे हैं। वेद ठाकुर ने कहा कि स्वरोजगार का खुला आसमान है तथा युवा शक्ति को मेहनत के रास्ते बढ़ते हुए सफलता निश्चित तौर पर सूर्य की तरह चमकती हुई दिखाई देगी। युवा उद्योगपति वेद ठाकुर ने कहा के पेवर ब्लॉक इंटरलॉक टाइल आदि निर्माण के बाद अब वह फेंसिंग पोल, ट्री गार्ड आदि का निर्माण कार्य भी शुरू करने जा रहे हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App