इंग्लैंड की एशेज में हार पर आईपीएल को दोष देना गलत केविन पीटरसन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

मस्कट। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में अपनी टीम की 0-4 से शर्मनाक हार के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को दोष देने को बेवकूफी करार दिया है। इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ी डेविड गॉवर टीम की एशेज में हार के बाद ‘बेहद खफा थे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा कप्तान जो रूट के पास ऐसे खिलाड़ी थे, जो आईपीएल के कारण ‘अनुपलब्ध थे। एशेज सीरीज को 2005, 2009, 2010-11 और 2013 में जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पीटरसन ने इस पर हंसते हुए कहा, यह बेवकूफी है। आप इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के गर्त में जाने के लिए आईपीएल को दोष नहीं दे सकते। यह पागलपन है।