बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी

By: Jan 21st, 2022 12:50 am

22 और 23 जनवरी को भारी बारिश का अनुमान, एहतियात बरतें लोग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 व 23 जनवरी को मंडी जिला के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा व बर्फबारी की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने यलो अलर्ट को ध्यान में रखते सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व भू:स्खलन संभावित क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई और निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। वहीं, उपायुक्त ने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपदा घटना की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें।

अवैध शराब बेचने वालों पर सख्ती बरते सरकार
अवाहदेवी। गत दिनों सुंदरनगर के सलापड ़ में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद आम जनता में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों पर जनता ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है। समाज की समस्त महिला मंडलों जनप्रतिनिधियों ने सरकार को प्रशासन से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है। अब पुलिस अगर पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करें तो बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। वहीं, समाज के बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि कई कस्बों में शराबियों का डेरा पर लगा रहता है तथा शाम होते हुए इन स्थानों में अवैध रूप से शराब की डिमांड और बढ़ जाती है। उसको लेकर भी उचित कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App